रूपावतों का बास झाड़ियों में मिले शव की हुई शिनाख्त

जोधपुर,रूपावतों का बास झाड़ियों में मिले शव की हुई शिनाख्त। शहर के सूरसागर पुलिस थाना क्षेत्र में 28 जुलाई की शाम को रूपावतों का बास में झाडिय़ों में मिले अज्ञात शव की पहचान कर ली गई है। कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। मृतक की पुत्री ने इस बारे में मर्ग में रिपोर्ट दी।

यह भी पढ़ें – जोधपुर रेल मंडल के 124 स्टेशनों पर 162 क्यूआर कोड डिवाइस की सुविधा शुरू

पुलिस ने बताया कि 28 जुलाई की शाम को रूपावतों का बास क्षेत्र में झाडिय़ों में एक व्यक्ति का शव मिला था। फुटेज में वह उठते बैठते दिखा और अकेले आता दिखा था। मृतक की पहचान जाकिर हुसैन कॉलेानी पांचवीं रोड निवासी 60 साल के मोहम्मद इलियास पुत्र मोहम्मद इदरिश के रूप में की गई। उसकी पुत्री हीना ने इसकी पहचान की। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। इस बारे में मर्ग दर्ज किया है।