अवरुद्ध रेल मार्ग दुरुस्त ट्रेनों का संचालन बहाल
पाली मारवाड़-बोमादड़ा रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही पूर्ववत
जोधपुर(डीडीन्यूज),अवरुद्ध रेल मार्ग दुरुस्त ट्रेनों का संचालन बहाल।भारी बरसात से जल भराव और पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसकने के कारण अवरुद्ध हुए पाली मारवाड़-बोमादड़ा रेल मार्ग दुरुस्त करवा लिया गया है। इसके साथ ही इस रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन बहाल किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – सात घंटे रुकने के बाद आधी रात में मानसूनी बारिश का दौर सुबह तक चला
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआर एम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि मंडल के लूनी-मारवाड़ जंक्शन रेल खंड के पाली मारवाड़-बोमादड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच सोमवार को तेज बरसात से पटरियों पर अत्यधिक जल भराव और उसके तेज बहाव से पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसक जाने से रेल यातायात अवरुद्ध हो गया था।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों को मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर रेलवे स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द किया गया तथा अनेक ट्रेनों को अजमेर-फुलेरा और समदड़ी-भीलड़ी के परिवर्तित मार्गों से संचालित किया गया।
उन्होंने बताया कि बरसात का दौर थमने के बाद अपराह्न 12.40 बजे रिस्टोरेशन(मरम्मत)का कार्य प्रारंभ किया गया तथा 8 घंटे 25 मिनट बाद रात्रि 9.05 बजे मानसून रिजर्व ट्रेन से 10 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से सुरक्षित ट्रायल के पश्चात पैसेंजर ट्रेनों को 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से संचालन के लिए फिट जारी कर दिया गया। इसके साथ ही इस मार्ग से सभी ट्रेनों का संचालन पूर्ववत बहाल कर दिया गया है।