जोधपुर, संत शिरोमणि पीपाजी महाराज की 698 वीं जयंती 27 अप्रेल को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सादगी पूर्वक मनाई जाएगी। इस अवसर पर समाज के लोग अपने-अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलन के साथ पीपाजी महाराज की पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना करेंगे। इसके साथ ही भजन-कीर्तन, गुरू गुणगान तथा पीपाजी के जीवन चरित्र पर चर्चा के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। शहर में स्थित पीपाजी के मन्दिरों पर पूजारियों द्वारा पूजा-अर्चना की जाएगी।

श्री समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा ने बताया कि पीपाजी जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम प्रस्तावित था। जो 26 से  27 अप्रेल को होना था। चावड़ा ने बताया कि कोरोनाकाल के चलते जुलूस, भक्ति संध्या, सामूहिक प्रसादी, रक्तदान आदि के अन्य सभी कार्यक्रम निरस्त किए गए हैं। भक्तों से घर पर रहकर ही गुरू जयंती मनाने व सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।

अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा ने बताया कि इस अवसर पर 27 अप्रेल को विजय चौक स्थित पीपाजी के मन्दिर पर सुबह  8.30 बजे, श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ पूजा तथा आरती का आयोजन होगा। इसमें भक्तजनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा। पीपा समाज के लोग अपने-अपने घरों रह कर पीपाजी महाराज की जयंती मनाएंगे। समाज के लोग संतश्री के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेंगे।