एंबुलैंस का चालक निकला शातिर वाहन चोर

  • शहर में चार चौपहिया वाहन चुराए
  • मास्टर की लगाकर करता वारदात -ग्रामीण एरिया में बेच दे

जोधपुर,एंबुलैंस का चालक निकला शातिर वाहन चोर।शहर की महामंदिर पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उससे एक कार बरामद की है। आरोपी चौपहिया वाहन चोर है। उससे अब पूछताछ चल रही है। आरोपी एमडीएम अस्पताल के सामने अपनी एंबुलैंस चलाता है। वाहन चुराने के बाद वह ग्रामीण एरिया में बेच डालता, वाहन को मास्टर चाबी की मदद से लॉक तोड़ता है।

यह भी पढ़ें – प्री मानसून गतिविधियां आरंभ होने के आसार बादलों की आवाजाही बढ़ी

पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्वत ने बताया कि जेडएसए बीजेएस निवासी हिम्मत सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि रात को अज्ञात वाहन चोर उसकी कार को चुरा ले गया है। जिस पर प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस की टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकि संसाधनों, सीसीटीवी फूटेज व अभय कमाण्ड कन्ट्रोल से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए मुखबिर मामूर कर सक्रिय वाहन चोर आरोपी महेन्द्र मेघवाल पुत्र स्व.मनोहर लाल मेघवाल निवासी गांव कागल पुलिस थाना पीपाड शहर को दस्तयाब किया गया।आरोपी ने कार चुराना स्वीकार किया, जिस पर उसकी निशानदेही पर कार को जब्त किया गया।

तरीका-ए-वारदात
आरोपी एम्बुलैंस का चालक है जो एमडीएम अस्पताल के सामने अपनी एम्बुलैंस खड़ी कर भाड़े पर चलाता है। आरोपी एमडीएम अस्पताल के अलावा अन्य अस्पतालों मे भी एम्बुलैंस लेकर जाता है, एम्बुलैंस खड़ी रहने के दौरान व भाड़ा नहीं मिलने के दौरान आरोपी पुरानी गाडिय़ों की टोह रखता है जैसे ही मौका मिलता है तो आरोपी मास्टर चाबी का प्रयोग कर लॉक तोड़कर वाहन को चोरी कर जोधपुर ग्रामीण एरिये में ले जाकर बेचान कर देता है। आरोपी आले दर्जे का चौपहिया वाहन चोर है जो उक्त प्रकरण सहित 4 प्रकरणों मे गिरफतार हो चुका है तथा शहर जोधपुर मे अन्य 4 वारदातें भी स्वीकार की हैं। आरोपी के खिलाफ देवनगर,बनाड़ थाने में प्रकरण दर्ज है।

यह भी पढ़ें – मगजी घाटी क्षेत्र में फिर चली अतिक्रमण के खिलाफ जेसीबी

यह वारदातें स्वीकारी
आरोपी ने एम्स जोधपुर परिसर के पास से 2 चौपहिया वाहन,बासनी एरिया से 2 वाहन चुराना स्वीकार किया है।

पुलिस टीम में शामिल
पुलिस की टीम में थानाधिकारी शिवलाल मीणा के साथ एएसआई लादूसिंह, हैडकांस्टेबल गणपतसिंह, खेतसिंह, कांस्टेबल प्रवीणसिंह, जितेंद्र एवं सुरेश शामिल थे।