स्कूली छात्रा को परेशान करने वाला आरोपी पॉक्सो में दस्तयाब

जोधपुर, शहर की शास्त्रीनगर पुलिस ने मंगलवार को दर्ज हुए पॉक्सो के एक प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि स्कूल जाने वाली एक छात्रा को युवक बार-बार दोस्ती के दबाव के लिए परेशान कर रहा था। पिता की तरफ से पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया था।

शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की तरफ से मंगलवार को मसूरिया के एक युवक साहिल के खिलाफ पॉक्सो में केस दर्ज करवाया गया था। युवक उसकी नाबालिग लड़क़ी को दोस्ती का दबाव बनाने के साथ पुराने फोटो आदि से धमका रहा था। इस कारण परिवार के लोग इन दिनों शास्त्रीनगर इलाके में रहने आ गए थे। युवक मंगलवार को भी पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गया। थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि पॉक्सो में केस दर्ज करने के साथ उसे आज दस्तयाब करने के साथ पूछताछ की जा रही है। संदेह है कि नाबालिग से दुष्कर्म भी किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews