पिल्लों के मारने के आरोपी को भेजा जेल
जोधपुर(डीडीन्यूज),पिल्लों के मारने के आरोपी को भेजा जेल।सरदारपुरा बी रोड पर रविवार को श्वान के तीन पिल्लों को चाकू से गोदकर मारने के आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश हुए।
सरदारपुरा थानाधिकारी शेषकरण बारहठ ने बताया कि आरोपी सरदारपुरा बी रोड निवासी आकाश पुत्र सत्यनारायण प्रजापत के खिलाफ एनजीओ सदस्य नेहरू पार्क के पास रहने वाली अदिति बरडिया ने पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज करवाया था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवाया गया है।
श्रीरिक्तेश्वर भैरवनाथ मंदिर में तेलाभिषेक व भजन संध्या 5 को
गौरतलब है कि रविवार रात को आरोपी ने श्वान के पिल्लों को चाकू से गोदकर उन्हें नजदीक ही डस्टबीन में डाल दिया गया था। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आने का वीडियो वायरल होने पर डॉग लवर भडक़ गए और तीन घंटे तक सरदारपुरा बी रोड पर धरना और प्रदर्शन किया था।