भूखण्डों के फर्जी दस्तावेज दिखाकर लोगों से लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
खुद का अधिवक्ता बताकर लोगों को फंसाता था जाल में
जोधपुर(डीडीन्यूज),भूखण्डों के फर्जी दस्तावेज दिखाकर लोगों से लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार। शहर की कुड़ी भगतासनी पुलिस ने धोखाधड़ी के एक प्रकरण मेें आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को अधिवक्ता बताकर लोगों को जाल में फंसाता और भूखण्डों के फर्जी दस्तावेजों से लाखों की रकम ऐंठ लेता। पुलिस अब आरोपी से गहन पड़ताल कर रही है।
इसे भी पढ़िए – मकान में भीषण आग 2 की मौत,एक दर्जन से ज्यादा लोग बेहोश
थानाधिकारी हमीरसिंह ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल के भूखण्डों के फर्जी आवेदन पत्र,पेमेंट रसीद एवं भूखण्डों का नक्शा दिखाकर लोगों के साथ ठगी करने का शातिर आरोपी निजामुदीन उर्फ राज खान पुत्र श्याम खान निवासी गांव बाबरा पुलिस थाना रास जिला ब्यावर हाल निवासी निवासी 8 के 49 कुड़ी भगतासनी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पूर्व में भी नकली सोना को असली बताकर लोगों के साथ ठगी कर चुका है।
यह है मामला
थानाधिकारी हमीरसिंह ने बताया कि 12 मार्च 2025 को डिम्पल जैन, महिपाल,गौरव कवाड,ऋषभ जैन की ओर से अलग अलग रिपोर्ट दी गई। जिसमें बताया कि कुडी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड योजना 2024 में रणबांकुरे होटल से आगे पीली टंकी के पास विवेक विहार में कुछ भूखण्डों का आवंटन हाउसिंग बोर्ड जोधपुर द्वारा किया जा रहा है तथा उक्त भूखण्डों के आवंटन जोधपुर हाउसिंग बोर्ड योजना 2024 में राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा भूखण्डों का आवंटन होने वाला है।
आवंटन आपके नाम से करवा दूंगा जिस पर परिवादी ने अपने नाम से 20 गुणा 40 फीट का एक भूखण्ड लेने की बात कही एंव भूखण्ड का आंवटन कराने के नाम पर करीब 3,51,000 रुपए हड़प लिये थे। जिस पर प्रार्थीगणो के अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया।
खाली पड़े भूखंडों को दिखाया गया
आरोपी द्वारा ठगी के शिकार लोगों को खाली पड़े भूखण्डों को अलग- अलग लोगों को दिखाकर आवासन मण्डल से आंवटन कराने के नाम पर रुपए हड़प कर लिए। अब अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।