सोलर प्लांट में चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार
दस हजार का इनाम घोषित था
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। सोलर प्लांट में चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार। नोख थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सोलर प्लांट से कॉपर पाइप चोरी के मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर किया है।
इसे भी पढ़ें – निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में 260 मरीजों की जांच
मामला 22 अगस्त 2024 का है, जब सोलर प्लांट के बिजलीघर की रूटीन चेकिंग के दौरान 28 कॉपर पाइप और अन्य सामान गायब पाए गए। 13 सितंबर को बलवीरसिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। जांच में नाचना क्षेत्र के दिधु गांव का रहने वाले लीलू सिंह का नाम सामने आने के बाद एसपी पूजा अवाना ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर एएसपी ब्रजराजसिंह चारण और वृत्ताधिकारी अचलसिंह देवड़ा की निगरानी में नोख थानाधिकारी शारदा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस की कड़ी मेहनत रंग लाई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में लीलूसिंह ने कंपनी से कॉपर पाइप चोरी करना स्वीकार किया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।