श्रद्धा से मनाया जीवण माता मंदिर का 124 वां पाटोत्सव
जोधपुर,श्रद्धा से मनाया जीवण माता मंदिर का 124 वां पाटोत्सव। शहर के मंडोर स्थित जीवण माता मंदिर का 124 वां पाटोत्सव सोमवार को श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कई धार्मिक अनुष्ठान हुए। मंडली के भवनेश माथुर तथा आनंदीलाल ने बताया की पाटोत्सव की पूर्व संध्या को जीवण माता की प्रतिमा का 124 किलो पंचामृत से अभिषेक किया गया। मंदिर परिसर में हुए यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी तथा जीवण माता का विशेष श्रृंगार कर आभूषणों से सुसज्जित किया गया।
यह भी पढ़ें – अब घर बैठे बुक होगी ट्रेन की जनरल-प्लेटफॉर्म टिकट
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक विद्युत रोशनी से सजाया गया है तथा फूल मंडली की गई है। सत्संग मंडली के नंदलाल माथुर ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सत्संग मंडली का चालीसवां स्थापना दिवस भी इसी दिन धूमधाम से मनाया। माता के छप्पन भोग,महाआरती के बाद प्रसादी का आयोजन किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। भजनों की भावांजलि के पश्चात प्रसादी में बड़ी संख्या में कायस्थ श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंडली के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews