जोधपुर, शहर भर में मंगलवार को बसन्त पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मान्य जा रहा है। रातानाडा स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में बसंत पंचमी बड़े ही धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर भगवान का मनमोहक बसंती श्रृंगार किया गया। हनु पब्लिक स्कूल, आदर्श प्रेरणा, मयूर मॉन्टेसरी स्कूल के बच्चों ने दर्शन व सरस्वती पूजन करके भजनों पर नृत्य भी किया।

Thakurji's spring makeup
इस अवसर पर मंदिर महिला मंडली अध्यक्ष शारदा चौधरी, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष इन्द्रसिंह सांखला, पुजारी हरिभाई गोस्वामी, ट्रस्टी राजेन्द्र सोलंकी, रामस्वरूप भाटी, अरविन्द परिहार आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चों को रबर-पेंसिल, पेन आदि भेंट स्वरूप दिये गये।