बिरला व्हाइट सीमेंट फैक्ट्री में घुसे आतंकवादी!

पुलिस ने मॉक ड्रिल से जांचा रेस्पॉन्स टाइम

जोधपुर,बिरला व्हाइट सीमेंट फैक्ट्री में घुसे आतंकवादी!। बोरूंदा थाना क्षेत्र में बिरला व्हाइट सीमेंट फैक्ट्री में शनिवार शाम को एक गाड़ी में सवार पांच आतंकवादी घुस गए। इस सूचना पर पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते हुए पुलिस व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में पता चला कि यह महज एक मॉक ड्रिल थी। इस पर अधिकारियों ने चैन की सांस ली।

यह भी पढ़ें – हैड इंजरी में सहायक नवीन तकनीकों पर मंथन

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि शाम 4.35 बजे बोरून्दा थानाधिकारी को पुलिस कन्ट्रोल रूम से फोन आया जिसमें बताया कि एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में पांच लोग सवार होकर बिरला व्हाइट खारिया खंगार फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड से झगड़ा करते हुए अंदर घुस गए है और फैक्ट्री में घुसकर फायरिंग की है। इसमें तीन लोग घायल हो गए है।

आतंकवादी गाड़ी छोड़ कर फैक्ट्री में कहीं छुप गए है। थानाधिकारी बोरून्दा देवकिशन मय टीम मौके पर पहुंचे। उच्चाधिकारियों को हालात बताए। क्यूआरटी टीम, फायर ब्रिगेड,एम्बुलेंस टीम भी मौके पर पहुंच गई। वहां पता चला कि यह एक मॉक ड्रिल थी जिससे संबंधित विभागों की रेस्पॉन्स टाइमिंग जांच गई।

इसके पश्चात जिला स्तरीय अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक ने समस्त अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के तहत प्रभावी कार्रवाई करने,अपराध नियंत्रण,अवैध हथियार व मादक पदार्थो के विरूद्व अधिक से अधिक कार्रवाई करने, सक्रिय टॉप 10 अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए।

एसपी ने जिले में घटित होने वाले अपराधों की समीक्षा की जिसमें जिले की पैंडेसी,आईटीटीएसओ/सीसीटीएनएस व अपराधिक तुलानात्मक आंकड़े,पैण्डिंग प्रकरणों के साथ सड़क दुर्घटना और चालान की स्थिति की थानेवार समीक्षा की गई।