आतंकी संगठन और असामाजिक तत्व उड़ा रहे ड्रोन

  • सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट
  • सुरक्षा के मद्देनजर आज से शहर में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी

जोधपुर(डीडीन्यूज),आतंकी संगठन और असामाजिक तत्व उड़ा रहे ड्रोन। सुरक्षा एजेंसियों की ओर से जारी किए गए अलर्ट से सामने आया है कि आतंकी संगठनों और असामाजिक तत्वों द्वारा ड्रोन के उपयोग से देश की सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावित किय जा सकता है। ऐसे में कमिश्नरेट में सोमवार (1 अप्रेल) से आगामी आदेश तक जोधपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी रखी गई है। इस दौरान कोई ड्रोन उड़ाते पाया गया। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

महिला को अवैध डोडा पोस्त के साथ पकड़ा

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश पासवान ने आदेश जारी कर बताया कि हाल ही में देश में घटित अवांछनीय घटनाओं में भी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी अलर्ट से यह भी पता चला है कि आतंकी संगठनों व असामाजिक तत्वों द्वारा ड्रोन के उपयोग से देश की सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावित किया जा सकता है।

जोधपुर कमिश्नरेट सामरिक व ऐतिहासिक रूप के साथ सैन्य रूप से भी काफी संवेदनशील क्षेत्र है। जिस कारण वर्तमान में विभिन्न कार्यक्रमों में हो रहे ड्रोन के इस्तेमाल को नियंत्रित किया जाना आवश्क है।

बिना अनुमति फ्लाइँग ऑबजेक्ट का इस्तेमाल नहीं करें 
इन आदेशों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति बिना पूर्व अनुमति जोधपुर कमिश्नरेट में ड्रोन या किसी भी तरह के फ्लाइंग ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। इसके लिए कमिश्नरेट में ड्रोन एवं किसी भी प्रकार के फ्लाइंग ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल करने से पहले सक्षम अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। यह आदेश 1 सितंबर को सुबह 5 बजे से लागू होगा। जो आगामी आदेश प्रभावशाली रहेगा।