जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला,20 से अधिक के मारने की आशंका
-घायलों में तीन पर्यटक,तीन स्थानीय हैं
-एक की अभी जानकारी नहीं है
-दो की हालत गंभीर
नई दिल्ली,जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज बड़ा आतंकी हमला हुआ है जिसमें 20 से अधिक पर्यटकों के मारे जाने की आशंका बताई जा रही है। इस आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निर्देश पर गृह मंत्री नई दिल्ली से पहलगाम के लिए रवाना हुए।
इस आतंकी हमले में कई पर्यटक घायल हुए हैं, हालांकि अभी तक दो टूरिस्ट की मौत की पुष्टि हुई है। नई दिल्ली में हाईलेवल बैठक के बाद गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर में भी उच्चस्तरीय बैठक कर सकते हैं। पीएम मोदी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए शोक व्यक्त किया है।
राज्य सरकार ने अभी तक आतंकी हमले में मृतकों और घायलों की सूची जारी नहीं की है।
प्राप्त जानकारी और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बढ़ गई है। हांलाकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस आतंकी हमले में कई लोगों की जान जा चुकी है।
गंभीर हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमित शाह से फोन पर बात की है। प्रधानमंत्री इस समय सऊदी अरब के दौरे पर हैं। खबरों के मुताबिक फोन पर हुई बातचीत में प्रधानमंत्री ने शाह को सभी उपयुक्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री ने शाह को घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा है। इसके बाद अमित शाह केंद्र शासित प्रदेश के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले का निंदा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है,उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस घिनौने हमले के पीछे जो भी है उसे कटघरे में लाया जाएगा,उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई की प्रतिबद्धता अटूट है और यह और भी मजबूत होगी।
‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ यानी टीआरएफ ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों के इशारे पर काम कर रहा टीआरएफ पिछले कुछ साल से जम्मू-कश्मीर में लगातार हमले कर रहा है।