श्वान को मारने वाला आरोपी गिरफ्तार वीडियो हुआ था वायरल
- पुलिस हरकत में आई
- चाकू से हमले की आशंका
जोधपुर,शहर के एयरफोर्स स्थित व्यास कॉलोनी में सोमवार की सुबह एक श्वान को अज्ञात शख्स ने हमला कर मार दिया था। जिसका एक वीडियो वायरल हुआ था। घायल हुए श्वान ने बाद में तडफ़ते हुए दम तोड़ दिया गया। इस बारे में एयरपोर्ट थाने में बाद में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को हिरासत में लेकर लॉकअप में बंद कर दिया। आशंका है कि श्वान को चाकू से मारा गया था।
ये भी पढ़ें- संदिग्ध कार को पकड़ा निकली चोरी की,चालक गिरफ्तार
थानाधिकारी कै लाश विश्नोई ने बताया कि सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। एयरफोर्स एरिया की व्यास कॉलोनी में किसी श्वान को मार दिया गया था। उसके शरीर पर गहरे घाव थे। आसपास के लोगों ने बताया कि श्वान को किसी शख्स ने चाकू से हमला कर मारा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जांच करते हुए आज आरेापी व्यास कॉलोनी निवासी विशाल नायक को गिरफ्तार कर लिया।
सनद रहे कि सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक युवक श्वान पर हमला कर रहा है। श्वान पर संभवत: चाकू से किए हमले से गहरे घाव लगे हुए थे, जिसने बाद में तडफ़ते हुए दम तोड़ दिया था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews