फेस्टिवल सीजन में जोधपुर की 15 जोड़ी ट्रेनों में 39 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी

एक अक्टूबर से चरणबद्ध रूप से ट्रेनों में जुड़ेंगे विभिन्न श्रेणियों के डिब्बे

जोधपुर(डीडीन्यूज),फेस्टिवल सीजन में जोधपुर की 15 जोड़ी ट्रेनों में 39 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी।फेस्टिवल सीजन में यात्रियों को घर आवागमन में किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए रेलवे द्वारा 15 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के 39 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर रेलवे द्वारा जोधपुर मंडल से चलने और इधर से गुजरने वाली 15 जोड़ी प्रमुख ट्रेनों में 1 अक्टूबर से 39 डिब्बों की अस्थाई वृद्धि की जा रही है।

ट्रेन 14707/14708, हनुमानगढ़- दादर-हनुमानगढ़ में हनुमानगढ़ से 1 से 31 अक्टूबर तक एवं दादर से 2 अक्टूबर से नवंबर तक 1थर्ड एसी, 22977/22978,जयपुर-जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट में 1 से 31 अक्टूबर तक 1 फर्स्ट मय सेकंड एसी व 1 थर्ड एसी और 14801/ 14802,जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 1 से 31 अक्टूबर तक एवं इंदौर से 4 अक्टूबर से 3 नवंबर तक 2 द्वितीय श्रेणी शयनयान व 3 जनरल डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

इसी तरह ट्रेन 12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर एक्सप्रेस में इंदौर से 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक एवं भगत की कोठी से 3 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 2 द्वितीय शयनयान व 3 जनरल, 14854/14853, जोधपुर- वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में जोधपुर से 1 से 31 अक्टूबर तक तथा वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस में वाराणसी सिटी से 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 1 द्वितीय शयनयान और 14864/ 14863,जोधपुर-वाराणसी सिटी- जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में जोधपुर से 1 से 31 अक्टूबर तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि ट्रेन 14866/ 14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी- जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में जोधपुर से 1 से 31 अक्टूबर तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 1 द्वितीय शयनयान, 14807/14808,जोधपुर-दादर-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 3 से 31 अक्टूबर तक एवं दादर से 4 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 03 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान, 20483/20484,भगत की कोठी- दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट में भगत की कोठी से दिनांक 2 से 30 अक्टूबर तक एवं दादर से 4 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 3 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी और ट्रेन 04827/04828,भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल में भगत की कोठी से 4 अक्टूबर से 1 नवंबर तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 5 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 3 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

16 दिनों से चल रहा धरना व कार्य बहिष्कार स्थगित

इसी तरह ट्रेन 20485/20486, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर सुपर फास्ट में जोधपुर से 1 से 31 अक्टूबर तक एवं साबरमती से 3 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 20492/20491,साबरमती- जैसलमेर-साबरमती में साबरमती से 1 से 31 अक्टूबर तक एवं जैसलमेर से 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 20475/20476, बीकानेर- मिरज-बीकानेर में बीकानेर से 6 से 27 अक्टूबर तक एवं मिरज से 7 से 28 अक्टूबर तक 1 द्वितीय शयनयान,22497/22498, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 6 से 27 अक्टूबर तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से 10 से 31 अक्टूबर तक 1 थर्ड एसी और ट्रेन 20481/20482, भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि-भगत की कोठी एक्सप्रेस में भगत की कोठी से1 से 29 अक्टूबर तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से 4 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।