भीतरी शहर में कचरा संग्रहण गाड़ी की टक्कर से मंदिर क्षतिग्रस्त
लोगों ने जताया विरोध
जोधपुर,भीतरी शहर में कचरा संग्रहण गाड़ी की टक्कर से मंदिर क्षतिग्रस्त।भीतरी शहर के सर्राफा बाजार स्थित गणेशजी के प्राचीन मंदिर को नगर निगम की कचरा संग्रहण गाड़ी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। चालक ने गाड़ी को लापरवाही पूर्वक बैक लेते हुए मंदिर को टक्कर मार दी। इस हादसे में पर श्रद्धालुओं ने आक्रोश जताया है।
यह भी पढ़ें – बैंक में वृद्ध के थैले से 30 हजार रुपए पार
दरअसल सर्राफा बाजार में दाहिने सुुंड वाले रोकडिय़ा गणेशजी का एक मंदिर है। इसको सुबह नगर निगम की कचरा संग्रहण ऑटो ने टक्कर मार दी। चालक गाड़ी को बैक ले रहा था तब लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए टक्कर मारी और वहां से गाड़ी लेकर चला गया। इस टक्कर से मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। सीसीटीवी फुटेज में भी ऑटो चालक की लापरवाही साफ नजर आई।
इस पर यहां क्षेत्रवासियों व दुकानदारों ने विरोध जताया। उन्होंने निगम को चेतावनी दी है कि अगर मंदिर ठीक नहीं करवाया गया तो रास्ता रोककर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद कचरा संग्रहण कंपनी द्वारा मंदिर को सही करवाने का आश्वासन दिया गया तक श्रद्धालु शांत हुए।