Doordrishti News Logo

गीले बिजली बोर्ड में मोबाइल चार्जर लगाते करंट से किशोर की मौत

जोधपुर,गीले बिजली बोर्ड में मोबाइल चार्जर लगाते करंट से किशोर की मौत।गीले हो रखे बिजली बोर्ड में चार्जर लगाते करंट लगने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। इस बारे में नागौरी गेट थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – आईपीएल पर सट्टा कार्रवाई में खिड़की से कूदकर भागे दोनों शख्स गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि मूलत: डूंगरपुर के बिछिवाड़ा स्थित आमझारा हाल गउघाट फतेहसागर निवासी नरसी भील का 13 वर्षीय पुत्र शैलेश घर पर बिजली बोर्ड में मोबाइल का चार्जर लगा रहा था। बिजली बोर्ड गीला होने से उसे करंट लग गया और वह घायल हो गया। जिस पर परिजन उसे एमजीएच लेकर आए मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके पिता नरसी भील ने मर्ग में रिपोर्ट दी। पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किया।

Related posts: