आधी रात को सवारियों की बात पर भिड़े टैक्सी चालक

-वीडियो आया सामने

जोधपुर,शहर में बीच सड़क गुंड़ागर्दी का मामला सामने आया है। सवारियों के लिए टैक्सी ड्राइवर और उनके समर्थकों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव में पुलिस को आना पड़ा लेकिन पुलिस के सामने ही हथियार निकाल हमला करने लगे। इतना ही नहीं एक-दूसरे पर पत्थरबाजी भी की।

यह भी पढ़ें- गर्भवती हुई तो निकाह से कर दिया इंकार,यौन शोषण

मामला शहर के उदयमंदिर थाना क्षेत्र के राइका बाग रोडवेज बस स्टैंड का रात 11.30 बजे का है। इसके बाद मामला थाने पहुंचा और यहां राजीनामा के बाद दोनों पक्षों की ओर से कोई भी शिकायत नहीं दी गई। उदयमंदिर थाना क्षेत्र में राईका बाग पुलिया के पास सवारियों को लेकर दो टैक्सी ड्राइवर भिड़ गए थे। इस दौरान टैक्सी ड्राइवर ने लाठियां निकाल ली। इसके बाद दूसरे पक्ष ने धारदार हथियार निकाल लिए और आमने-सामने हो गए। करीब आधे घंटे तक हंगामा चला। उदयमंदिर थाना अधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि टैक्सी चालक आपस में सवारी को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों में राज़ीनामा हो गया इसलिए मामला दर्ज नहीं किया गया।

इन नीली लाइन में क्लिक करके एप इंस्टाल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews