Doordrishti News Logo

डिवाइडर से टकरा कर टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज़),डिवाइडर से टकरा कर टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौत। शहर के निकट बोरानाडा स्थित प्रिती पुल के पास में एक टैक्सी डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में घायल इसके चालक की अस्पताल में उपचार के बीच में मौत हो गई। रिश्तेदार की तरफ से बोरानाडा थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

ब्लू लाइन को क्लिक कीजिए – विचाराधीन बंदी ने लगाया कैदियों पर मारपीट का आरोप

बोरानाडा पुलिस ने बताया कि सरदारपुरा निवासी 62 वर्षीय सोहन सिंह पुत्र रामसिंह टैक्सी लेकर बोरानाडा प्रिती पुल के पास से निकल रहा था। तब टैक्सी डिवाइडर से टकरा गया और वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया मगर अब उसकी मौत हो गई। उसके रिश्तेदार आरके नगर चौहाबो निवासी लक्ष्मणसिंह पुत्र भंवरसिंह ने मर्ग में रिपोर्ट दी है।