TATA IPL 2025: Vaibhav Suryavanshi's stormy century

TATA IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट से हराया

वैभव और यशस्वी ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए पहले विकेट के लिए 11.5 ओवर में 166 रनों की साझेदारी की।

जयपुर(डीडीन्यूज),TATA IPL 2025 के मैच नंबर 47 में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने गुजरात टाइटंस (GT) को एकतरफा अंदाज़ में 8 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला GT बनाम RR (GT vs RR) के नाम से क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार शाम बन गया। इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी की आक्रामक बल्लेबाज़ी ने राजस्थान को 210 रनों का विशाल लक्ष्य 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।

गुजरात टाइटंस की पारी (209/4 – 20 ओवर)

GT ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 209 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने शानदार 84 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। साईं सुदर्शन ने भी 39 रन बनाए। अंत में जोस बटलर (नाबाद 50 रन) बनाए और  तेजी से रन जोड़ते हुए स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।

राजस्थान की ओर से महेश तीक्षणा ने सबसे किफायती गेंदबाज़ी की, 4 ओवर में 2 विकेट लेकर 35 रन दिए। जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को भी 1-1 विकेट मिला।

राजस्थान रॉयल्स की पारी (212/2 – 15.5 ओवर)

राजस्थान रॉयल्स ने जवाब में 210 रनों का लक्ष्य सिर्फ 15.5 ओवर में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने केवल 40 गेंदों पर 70 रन बनाए (9 चौके, 4 छक्के) और नाबाद रहे।

सबसे बड़ा आकर्षण रहे 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने 38 गेंदों में 101 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी में 7 चौके और 11 छक्के लगाए। यह आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वरा बनाया गया सबसे तेज़ शतक है वैभव ने युसूफ पठान का 37 बॉल में शतक का रिकॉर्ड तोड़ा और सबसे तेज़ शतक बनाने के लिस्ट में दुसरे नंबर पर है , पहले पायदान पर क्रिस गेल है जिन्होंने 30 गेंदों में शतक जड़ा था, वैभव सुर्यवंशी IPL सबसे कम उम्र में  शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने ।

GT की गेंदबाज़ी बेहद फीकी रही – प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला। करिम जनत, वॉशिंगटन सुंदर और ईशांत शर्मा पूरी तरह से महंगे साबित हुए।

मैच में बने प्रमुख रिकॉर्ड्स:

  • वैभव सूर्यवंशी ने केवल 14 साल की उम्र में आईपीएल में शतक लगाकर इतिहास रच दिया।
  • उनका स्ट्राइक रेट रहा 265.79 – जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ के लिए IPL में सर्वाधिक है (कम से कम 100 रन की पारी में)।
  • RR vs GT में राजस्थान ने 210 रन का पीछा करते हुए केवल 95 गेंदों में जीत दर्ज की – इस सीजन की सबसे तेज़ रनचेज।

वैभव सूर्यवंशी की छोटी सी कहानी

वैभव सूर्यवंशी, बिहार के समस्तीपुर जिले से आते हैं। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने पहले रणजी ट्रॉफी और अब आईपीएल में अपनी प्रतिभा से सबको चौंका दिया है। घरेलू क्रिकेट में अपनी आक्रामक शैली के लिए पहचाने जाने वाले वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में खरीदा और उन्होंने भरोसे पर खरा उतरते हुए अपनी तीसरी ही पारी पहला शतक ठोक दिया।

Related posts:

जांच के लिए गठित उच्चस्तरीय न्यायिक आयोग ने अपनी कार्यवाही शुरू की

October 25, 2025

जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार

October 25, 2025

आईआईटी जोधपुर आइडियाफोर्ज मिलकर बढ़ाएँगे स्वदेशी यूएवी व डीप-टेक नवाचार

October 25, 2025

एक आरोपी गिरफ्तार,मोबाइल सिम नंबर साइबर अपराधियों को दी

October 25, 2025

रंजिश में पांच युवकों को घेर कर पीटा,तोडफ़ोड़ कर कैंपर पलटी वीडियो वायरल,पांच को पकड़ा

October 25, 2025

बाइक के टायर में चुनरी फंसी महिला की मौत बेटी गंभीर घायल

October 25, 2025

खुद का गला काटकर आत्महत्या

October 25, 2025

जोधपुर रेल मंडल ने त्योहार पर 28.50 लाख यात्रियों को पहुंचाया उनके घर

October 25, 2025

सेन इंटर रेलवे बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के रैफरी मनोनीत

October 25, 2025