बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन को टास्क फोर्स की बैठक 8 को

जोधपुर, जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स समिति की बैठक शुक्रवार को प्रातः 11 बजे राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक फरसाराम विश्नोई ने बताया कि बैठक में जिला स्तर पर विभागों का प्रभावी समन्वय, विभागवार कार्य योजना एवं बीबीबीपी जिला कार्य योजना 2021-22 पर चर्चा, योजनान्तर्गत वार्षिक बजट का पूर्ण सदुपयोग सुनिश्चित करना, उपखण्ड स्तर पर बीटीएफ बैठक के आयोजन की प्रगति व आगामी बैठक आयोजन पर चर्चा, सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को जिला स्तर पर पुरस्कार प्रदान किए जाने, जिले में चयनित बालिका मित्रवत ग्राम पंचायत नान्दड़ी व बनाड़ में बीबीबीपी अंतर्गत गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews