तराना का एक है सपना, तनाव मुक्त भारत अपना

जोधपुर,तराना समुह ने मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर ‘तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे’ कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें स्वरांजलि दी। कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे सुरेंद्र कुमार जोशी ने बताया कि इस शानदार शाम में संयोजक नीरज बोहरा की अगुआई में लगभग 40 गायक गायिकाओं ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सरस्वती माँ को पुष्प अर्पित किए गए। उसके बाद सदस्यों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी।

आशुतोष व्यास ने रफी साहब के जीवन बारे में जानकारी देते हुए मंच संचालन किया। हरि सिंह,मनोज सोनी का कार्यक्रम में सहयोग सराहनीय था। वरिष्ठ सदस्य अशोक व्यास ने रफी की गायी नज्म ना किसी के आंख का नूर हूँ ना किसी के दिल का करार पेश की। युवा कलाकार विजय राणावत,कुनाल कल्ला,आशीष सोनी, मनीषा गोयल, अपूर्व पुरोहित, उमेश व्यास, विभा व्यास, डीके पुरोहित ने अपने गानों को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में मधुर परिहार, शंकर लाल, योगिता टाक,दिलीप सिंह,वीणा पारीक,धर्मेंद्र, महेंद्र छंगानी अभिलेश वडेरा, सुरेंद्र व्यास,अमित बोड़ा,आलोक व्यास को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews