तमिलनाडु का शातिर चोर गिरफ्तार

  • पूरे भारत में घूमकर की वारदातें
  • चुराए गए सात लाख के मोबाइल व अन्य सामान बरामद

जोधपुर(डीडीन्यूज),तमिलनाडु का शातिर चोर गिरफ्तार। महामंदिर पुलिस ने एक बड़ी नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय चोर को गिरफ्तार किया है। उससे चुराए गए 23 मोबाइल फोन,एक लैपटॉप व मूल दस्तावेज बरामद किए हैं। जब्त सामान का बाजार मूल्य करीब सात लाख रुपए आंका गया है।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि उदयराज पालम, काठपाडी पोस्ट थोटालम पुलिस थाना आम्बूर जिला वैलूर, तमिलनाडु निवासी गोपाल पेरूमल पुत्र पेरूमल वाडर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मानजी का हत्था स्थित जेके व्यास हॉस्टल में हुई चोरी की घटना पर दर्ज रिपोर्ट के बाद जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज,तकनीकी संसाधनों और मुखबिरी तंत्र की मदद से आरोपी की पहचान की।

दस करोड़ की ऑनलाइन ठगी का खुलासा, साइबर ठग गिरोह पकड़ा

आरोपी आले दर्जे का चोर है जो ट्रेन के माध्यम से पूरे भारत में घूमता है और रेलवे स्टेशनों,हॉस्टलों,होटलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस ने आरोपी को जोधपुर रेलवे स्टेशन के पास से तब पकड़ा जब वह चोरी का सामान खुर्द-बुर्द करने में विफल रहने के बाद ट्रेन से फरार होने की फिराक में था। आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।