Doordrishti News Logo

स्काउट-गाइड भवन भूमि को भू-माफियाओं से मुक्ति के लिए जिला कलक्टर से वार्ता

जोधपुर,स्काउट-गाइड भवन भूमि को भू-माफियाओं से मुक्ति के लिए जिला कलक्टर से वार्ता। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, जोधपुर का कार्यालय गर्ल गाइड हैडक्वाटर्स,डी रोड सरदारपुरा जोधपुर पर 1946 से लगातार शिविर एंव गतिविधियां हेतु चल रहा है,इस भूमि-भवन पर भू-माफियाओं के झूठे एवं अनाधिकृत रूप से हड़पने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – फरार मुल्जिम छह माह बाद प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

निरंजन कुमार आर्य,स्टेट चीफ कमिश्नर,जयपुर के निर्देशानुसार स्काउट/गाइड भूमि-भवन हेतु राज्य मुख्यालय,जयपुर से पदाधिकारी जोधपुर में दौरे पर आकर जिला कलक्टर को स्काउट-गाइड जोधपुर के पूर्व प्रधान घनश्याम ओझा के नेतृत्व में डॉ.पीसी जैन राज्य सचिव एंव पूरणसिंह शेखावत राज्य संगठन आयुक्त स्काउट, सुयश लोढ़ा राज्य संगठन आयुक्त गाइड,हनुमानसिंह खांगटा स्काउट गाइड प्रधान, जोधपुर,बाबूसिंह राजपुरोहित सहा. राज्य संगठन आयुक्त छतरसिंह पिडियार सीओ स्काउट जोधपुर एवं निशु कंवर सीओ गाइड जोधपुर तथा स्काउट/गाइड,रोवर्स-रेंजर्स के साथ प्रतिनिधि मण्डल उनके निवास पर वार्ता की। 1946 से संचालित इस भवन भूमि की वस्तुस्थिति की जांच कर भू-माफियाओं से मुक्ति दिलाने का अनुरोध किया।

जिला कलक्टर ने प्रकरण की पूर्ण निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सन 1956 में जयपुर की जम्बूरी से लेकर रोहट (पाली) जम्बूरी-2023 एवं आज तक की सम्पूर्ण गतिविधियों की प्रंशसा की।

Related posts: