डॉग स्क्वायड को साथ लेकर करवड़ और एयरपोर्ट थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़
- पुलिस का एरिया डोमिनेशन
- 61.180 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्ट, 69 ग्राम अवैध अफीम का दूध और 208 ग्राम निर्मित अफीम बरामद
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।डॉग स्क्वायड को साथ लेकर करवड़ और एयरपोर्ट थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़। कमिश्नरेट के जिला पूर्व की पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत करवड़ और एयरपोर्ट थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की धरपकड़ करते हुए तीन प्रकरण दर्ज किए है। पकड़े गए लोगों से 61.180 किलो अवैध डोडा पोस्ट,69 ग्राम अवैध अफीम का दूध और 208 ग्राम निर्मित अफीम बरामद हुआ है। पुलिस टीमों ने डॉग स्क्वायड को साथ लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
इसे भी पढ़ें – मंडोर गार्डन में चौपाटी के पास पानी के होद में गिरने से डूबा दो साल का मासूम
पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस थाना करवड़ द्वारा एनडीपीएस एक्ट के 3 प्रकरण दर्ज किए गए है। एयर पोर्ट थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। एरिया डोमिनेशन मेंं चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एडीसीपी पूर्व विरेन्द्र सिंह,एसीपी मंडोर नगेंद्र कुमार, करवड़ थानाधिकारी लेखराज सिहाग के सुपरविजन में भवाद, गंगाणी,खारीखुर्द गांव तथा पुलिस थाना एयरपोर्ट के सांसी बस्ती एरिया में थानाधिकारी सुरेश चौधरी थानाधिकारी के नेतृत्व मेंं टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने करवड एरिया के गांव भवाद में दीपाराम पुत्र घमडाराम विश्नोई के घर दबिश दी गई तब उसके यहां 56.21 किलो अवैध डोडा पोस्त बरादम हुआ।
जाटों का बास गंगाणी में भैराराम पुत्र चूनाराम आंवला से 69 ग्राम अफीम का दूध व 208 ग्राम निर्मित अफीम पाया गया। खारीखुर्द गांव में मोहित पुत्र भंवरलाल माहेश्वरी के वहां दबिश दी गई। उसके पास से 4.970 किला अवैध डोडा पोस्त पाया गया। सांसी बस्ती में टीमों द्वारा कई जगह दबिश दी गई। तब शकंर पुत्र हुकमाराम सांसी निवासी सांसी बस्ती के कब्जे में अवैध हथकढ शराब पाई गई। जबकि सांसी बस्ती निवासी रमेश पुत्र कन्हैयालाल एवं श्रवण पुत्र मोती लाल सांसी को भी पकड़ा गया।
कार्रवाई में मंडोर थानाधिकारी किशनलाल,मथानिया थानाधिकारी जयकिशन सोनी,उदयमंदिर थाना अधिकारी सीताराम खोजा, रातानाडा थाने के एसआई भंवरसिंह व महामंदिर थाने से एसआई गोविंदसिंह भी शामिल थे।