जोधपुर, पुलिस आयुक्त जोस मोहन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हैल्थ प्रोटोकाल एवं राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गए जन अनुशासन पखवाडड़े के दौरान जारी गाइडलाइन की गंभीरता से पालना करने की आवश्यकता प्रतिपादित की है। जोधपुर शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइड लाइन का उल्लंघन कर दूसरे लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डालने वालों पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए। उन्हने गुरुवार शाम शहर के पूर्व के विभिन्न नाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने गाइड लाइन का उलंघन कर दूसरों का स्वास्थ्य खतरे डालने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।