टेबल टेनिस चेम्पियन दिव्यांग राखी अटल का जोधपुर आगमन पर किया स्वागत

एयरपोर्ट पर किया स्वागत

जोधपुर, ब्राज़ील डेफ ओलम्पिक में भारत का उत्कृष्ट प्रतिनिधित्व करने वाली माहेश्वरी समाज की बेटी राखी अटल का जोधपुर आगमन पर पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा एयरपोर्ट पर स्वागत व अभिनंदन किया गया।

दिव्यांग राखी अटल ने ब्राज़ील में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत एवं सम्पूर्ण माहेश्वरी समाज का नाम रोशन किया है। राखी के इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें एवं उनकी सम्पूर्ण टीम को अपने आवास पर रात्रि भोज के लिए आमंत्रित कर उनका हौसला अफजाई कर शुभकामनाएं दी। पीएम ने कहा कि आने वाले समय में आप देश के नाम गोल्ड मेडल लेकर जरूर आएंगी मुझे आप पर पूरा भरोसा है। आप व आपकी पूरी टीम पर मुझे गर्व है।

टेबल टेनिस चेम्पियन दिव्यांग राखी अटल का जोधपुर आगमन पर किया स्वागत

जोधपुर आगमन पर राखी एवं उनके पिता मुरलीधर अटल का पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन की सम्पूर्ण टीम द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया। टीम युवा की ओर से जुगल झंवर,रनिश दरगड, अर्पित धूत,दिनेश राठी, जीतू गाँधी, अनिल धूत, आनंद बलदवा, दीपक मंत्री, सुनिल टावरी, अशोक पालोड, सुरेंद्र साबु, हितेश राठी, पंकज करवा, वैभव भूतड़ा ने राखी को गुलदस्ता भेंटकर, पुष्प मालाएं व दुपटटा पहना कर मुँह मीठा करवा कर स्वागत किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews