जेआईए की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आज

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत दिलाएंगे शपथ

जोधपुर,जेआईए की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आज। जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार शाम 7 बजे होटल श्रीराम इन्टरनेशनल में आयोजित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें – फर्जी दस्तावेज से बैंक से लोन लेने और धमकिया देने का आरोप

निवर्तमान अध्यक्ष एनके जैन ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत होंगे। समारोह की अध्यक्षता राज्य के संसदीय कार्य विभाग,विधि एवं विधिक कार्य और विधि परामर्शी एवं न्याय विभाग मंत्री जोगाराम पटेल करेंगे।

समारोह में राज्य सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री केके विश्नोई,राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत,जोधपुर नगर निगम (दक्षिण) महापौर वनिता सेठ, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़, सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली,लघु उद्योग भारती राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा व भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनुराग लोहिया,उपाध्यक्ष अरूण जैसलमेरिया,सचिव सोनू भार्गव, सहसचिव दीपक जैन,कोषाध्यक्ष बृज मोहन पुरोहित तथा कार्य कारिणी सदस्य अमित मेहता,अंकुर अग्रवाल,कैलाश ओझा,मनोहर लाल पुंगलिया,मयूर माहेश्वरी,मृदुल सालेचा,नरपत सिंह राजपुरोहित, पवन बूब,प्रहलाद कुमार बजाज, राहुल धूत,राम किशोर बिश्नोई,सांग सिंह परिहार,विनोद आचार्य एवं विश्रुत जैन को शपथ दिलाएंगे।