फिर से गूंजेंगी स्वर लहरियां,रिफ का आगाज 6 अक्टूबर से

जोधपुर, शहर में एक बार फिर से संगीत की स्वर लहरियां सुनने को मिलेगी। कोविड के बाद फिर से मेहरानगढ़ में रिफ का आयोजन होगा। 6 अक्टूबर से रिफ का आयोजन होना प्रस्तावित है। देश विदेश के तकरीबन 250 कलाकार इसमें हिस्सा लेने आएंगे। रिफ का यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन एक बार फिर से सजाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार जोधपुर रिफ का यह 13वां आयोजन होगा जो 6 से 10 अक्टूबर तक चलेगा।

श्रोताओं को बांधती स्वर लहरियां

शहर में 15 साल से कलाकारों और संगीत प्रेमियों को लुभाते आ रहे जोधपुर रिफ में सुबह के शांतिपूर्ण माहौल में गूंजती स्वर लहरियां और देर रात तक चलने वाले संगीत कार्यक्रम श्रोताओं को बांधे रखते हैं। इस आयोजन के माध्यम से देश-विदेश के लोक कलाकारों को एक मंच प्रदान किया जाता है। इस आयोजन के चीफ पेटर्न जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह हैं। कोरोना के कारण वर्ष 2020 व 2021 में इसका आयोजन नहीं हो पाया था।

बेहतरीन जुगलबंदी देखने को मिलेगी

दो साल बाद हो रहे आयोजन में इस बार इसमें कई नए तरह के संगीत व बेहतरीन कलाकारों के बीच आपसी जुगलबंदी देखने को मिलेगी। इस बार राजस्थान के लोक संगीत कलाकारों का एक नया बैंड देखने को मिलेगा। इन कलाकारों ने लोक संगीत को ऑरिजनल लोक गीतों को आधुनिक संगीत के साथ जोड़ते हुए नए प्रयोग किए है।

डांस शौकिन को मैक्सिकों व कालबेळिया नृत्य करेगा झूमने पर मजबूर

इस आयोजन की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसमें राजस्थानी लोक कलाकारों के साथ ही मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र व मेघालय का खासी लोक संगीत की आपस में बेहतरीन जुगलबंदी देखने को मिलेगी। डांस के शौकीनों को मैक्सिको के परम्परागत डांस के साथ ही कालबेलिया डांस की बारीकियों को समझने का मौका मिलेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews