एमडीएम जनाना विंग में प्रसव पूर्व नवजात की संदिग्ध मौत
डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
जोधपुर(डीडीन्यूज),एमडीएम जनाना विंग में प्रसव पूर्व नवजात की संदिग्ध मौत। शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में प्रसव के लिए लाई गई महिला के नवजात की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसके पति ने जनाना विंग में लगे डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया और एक शिकायत शास्त्रीनगर थाने में दी है।
इसे भी पढ़ें – डॉ.पंकज गड़िया ने दी कॉग्निटिव बिहेवियरल थैरेपी पर महत्वपूर्ण जानकारी
पीडि़त ने शव का पोस्टमार्टम करवाने की मांग रखी थी,जिस पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। प्रकरण में फिलहाल मर्ग की कार्रवाई की गई है। लापरवाही सामने आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि सारण नगर जम्भेश्वर नगर कॉलोनी बनाड़ निवासी प्रवीण पुत्र महीराम विश्नोई ने शिकायत दी है। इसमें बताया कि उसकी पत्नी रोशनी का 7 अप्रेल की रात एक बजे एमडीएम अस्पताल की जनाना विंग में प्रसव के लिए लाया गया था। तब वहां मौजूद डॉक्टर ने पहले नार्मल डिलेवरी की बात की,मगर कुछ देर बाद सीजेरियन का बोला। मगर उससे पहले ही बच्चे की मौत हो गई। डॉक्टर ने कहा कि गर्भाश्य भरने से बच्चे की मौत हुई है। पीडि़त ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और शिकायत दी।
शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। शिकायत को जांच में रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का पता लग पाएगा। फिलहाल मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किया गया है।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।