संदिग्ध बाइक सवार को रुकवाया, पिस्टल और 17.21 ग्राम एमडी ड्रग बरामद

जोधपुर,संदिग्ध बाइक सवार को रुकवाया,पिस्टल और 17.21 ग्राम एमडी ड्रग बरामद।शहर की सूरसागर पुलिस ने फिदूसर चोपड़ नाका नंबर 4 पर रविवार की रात को एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकवा कर तलाशी ली। उसके पास से 17.21 ग्राम एमडी ड्रग और एक पिस्टलमय मैंज्जीन एक राउण्ड बरामद हुआ। इस पर युवक को आर्म्स एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से अब इस बारे में खरीद फरोख्त का पता लगाकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें – रामदेवरा के लिए भगत की कोठी से दो और जोधपुर से एक स्पेशल ट्रेन चलेगी

सूरसागर थानाधिकारी मांगीलाल विश्रोई ने बताया कि रविवार की रात को पुलिस की टीम ने स्पेशल टास्क के तहत सूरसागर फिदूसर चोपड़ नाका नंबर 4 पर एक बाइक सवार को रुकवाया। वह घबरा गया तो उससे तसल्ली पूर्वक पूछताछ में पता लगा कि उसके पास में एमडी ड्रग है।

इस पर उससे 17.21 ग्राम एमडी ड्रग बरामद हुई,साथ ही तलाशी लिए जाने पर उसके पास में एक पिस्टलमय मैँज्जीन एक राउण्ड मिला। इस पर युवक हेमनगर जोलियाली झंवर के अगुणी गांव निवासी महेश पुत्र बाबूलाल विश्रोई को एनडीपीएस एवं आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। उससे हथियार एवं मादक पदार्थ के संबंध में अग्रिम पूछताछ की जा रही है।

पुलिस की टीम में एसआई कैलाश पंचारिया,एएसआई राजेेंद्रसिंह, कांस्टेबल सुरेश,मांगीलाल,अजीत सिंह,मनीष,धर्माराम एवं राजेंद्र गोदारा शामिल थे।