संदिग्ध कार को पकड़ा निकली चोरी की,चालक गिरफ्तार
जोधपुर,शहर की डांगियावास पुलिस ने नाकाबंदी में एक संदिग्ध कार को रुकवाया। उसके चालक से गाड़ी के दस्तावेज मांगे। जांच के बाद पता लगा कि कार चोरी की है। जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर कार के बारे में पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धमकी
थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस की तरफ से रविवार को नाकाबंदी की गई थी। तब एक संदिग्ध ब्रेजा कार को रुकवा गया। उसमें सवार युवक से गाड़ी के दस्तावेज मांगे गए। मगर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर कार के बारे में पड़ताल किए जाने पर वह चोरी की निकली। कार पर फर्जी नंबर प्लेट चढ़ा रखी थी। कार सवार युवक बाड़मेर के गोदावास कलां निवासी रामविष्णु पुत्र हरीराम विश्रोई को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। उससे अब कार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है कि कार किससे और कब खरीद की गई।
एप इंस्टॉल यहां से कीजिए-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews