सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने किया 96 लाख के विकास कार्यों का शुभारंभ
जोधपुर(डीडीन्यूज),सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने किया 96 लाख के विकास कार्यों का शुभारंभ। सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने शुक्रवार को वार्ड सं.18 दक्षिण एवं वार्ड सं.14 दक्षिण में लगभग 96 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया।
वार्ड सं.18 दक्षिण के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में बिजलीघर से सेटेलाइट अस्पताल के सामने से होते हुए भट्टी की बावड़ी एवं बिजलीघर से जलदाय विभाग तक सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य 45 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।
पूर्व छात्रनेता सहित पांच लोग शांतिभंग में गिरफ्तार
इसी प्रकार वार्ड सं.14 दक्षिण, अरिहंत नगर में सीसी सड़क निर्माण कार्य 51 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इस अवसर पर उपमहापौर किशन लड्ढा,मण्डल अध्यक्ष हेमन्त जानयानी,महेन्द्र मेघवाल,पार्षद फतेहराज मांकड़, पार्षद विक्रम सिंह पंवार,ललित परवानी एवं हीरालाल वैष्णव उपस्थित थे।