सूरसागर भाजपा प्रत्याशी जोशी 4 को भरेंगे नामांकन
4 को भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का केन्द्रीय मंत्री शेखावत करेंगे उद्घाटन
जोधपुर,सूरसागर भाजपा प्रत्याशी जोशी 4 को भरेंगे नामांकन।सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जोशी 4 नवम्बर को सूरसागर विधानसभा के रिर्टनिग अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत करेंगे। भाजपा शहर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने बताया कि शनिवार 4 नवम्बर को सूरसागर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द जोशी कार्यकताओं की टोली और गाजेबाजे के साथ कचहरी स्थित जिला चुनाव कार्यालय में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत करेंगे।
यह भी पढ़ें – प्रमुख पार्टीयों के कई उम्मीदवारों के पत्ते खुलने बांकी
सालेचा ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी जोशी के नामांकन पत्र पेश करने से पहले केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत नाइयों की बगेची जूना खेड़ापति मंदिर के पास सूरसागर विधानसभा का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत,पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई,प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया, विधायक सूर्यकान्ता व्यास, महापौर नगर निगम दक्षिण वनिता सेठ,भाजपा जिला पदाधिकारी,मंडल व मोर्चा के कार्यकर्ता,जन प्रतिनिधि, पार्षद सहित आमजन मौजुद रहेंगे। चुनाव कार्यालय उद्घाटन के पश्चात सूरसागर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी जोशी कार्याकर्ताओं के साथ जुलूस के रूप में नामांकन पत्र भरने के लिये कचहरी परिसर स्थित सूरसागर विधानसभा के चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पेश करेंगे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews