रैन बसेरों तथा बाल गृहों का किया औचक निरीक्षण

जोधपुर,राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के आदेशानुसार बेसहारा एवं बेघर व्यक्तियों को जो कड़ाके की सर्दी में फुटपाथ व सड़कों पर रात्रि गुजारा करते हैं उनके लिए रैन बसेरे में ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह सांदू ने बुधवार को बंगाली क्वार्टर काली माता मंदिर के पास आखलिया चौराहा व 12वीं रोड बरकतुल्ला खां स्टेडियम सुलभ कॉम्पलेक्स के पास,जोधपुर के आश्रय स्थलों तथा मंगलवार को मालियों के शमशान के पास कबीर नगर वार्ड नं.12 नगर निगम वार्ड ऑफिस के पास व प्रथम पुलिया चौहाबो जोधपुर के आश्रय स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए आश्रय स्थलों की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें- Body donation : वन्यजीव पर्यायवरण प्रेमी बोराणा की देह मेडिकल कालेज को दान

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव सुरेंद्र सिंह सांदू द्वारा बुधवार को बालबसेरा चाईल्ड केयर होम व लव कुश बाल विकास केन्द्र व गायत्री बालिका गृह जोधपुर तथा मंगलवार को बचपन चिल्ड्रन केयर होम व बाल शोभा संस्थान जोधपुर का मासिक निरीक्षण किया एवं समस्त व्यवस्थाओं की जांच-पड़ताल कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव सुरेंद्र सिंह सांदू द्वारा गृहों व रैन बसेरों की साफ- सफाई,सोने की व्यवस्था,केयर टेकर उपलब्धता एवं रसोई घर का निरीक्षण किया गया तथा गृहों व रैन बसेरों में दी जाने वाली खाद्य सामग्री की जाँच की। सर्दी से बचाव के लिए कम्बल, रजाई आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता करवाने के आवश्यक दिशा-निर्देश उपस्थित प्रबन्धक को दिए गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews