विधवा पालनहार योजना में पांच बच्चों को जोड़कर दिया परिवार को सम्बल

विधवा पालनहार योजना में पांच बच्चों को जोड़कर दिया परिवार को सम्बल

  • प्रशासन गांवों के संग अभियान
  • हर बच्चे के खाते में आयेंगे प्रतिमाह एक हजार

जोधपुर, प्रशासन गांवों के संग अभियान में जोधपुर जिले की फलौदी पंचायत समिति के उग्रास गांव में आयोजित शिविर में जब विधवा पालनहार योजना में विधवा गोगीदेवी के तीन बच्चों व भंवरीदेवी के दो बच्चों को पालनहार योजना में जोड़ा तो दोनो विधवा महिलाओं ने राहत पाकर खुशी जाहिर की।

शिविर में आयी विधवा भंवरी व गोगीदेवी ने जब शिविर प्रभारी व उपखण्ड अधिकारी डा अर्चना व्यास से अपनी स्थिति व बच्चों के सर से पिता का साया उठ जाने की बात की तो उपखण्ड अधिकारी स्वयं उठकर उन दोनों को
लेकर सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के प्रतिनिधि के पास लेकर गयी व दोनों के आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर उनके बच्चों को पालनहार योजना में जुड़वा दिया व मौके पर ही प्रमाण पत्र भी प्रदान कर दिया। दोनो अपने बच्चों के पालनहार योजना से जुड़ने से बहुत खुश हुई व खुशी खुशी अपने घर गयी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts