दस हजार का इनामी स्मैक व एमडी ड्रग का सप्लायर गिरफ्तार

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। दस हजार का इनामी स्मैक व एमडी ड्रग का सप्लायर गिरफ्तार। फलोदी पुलिस की स्पेशल टीम (डीएसटी) ने एक बड़ी कार्रवाई कर दस हजार रुपए के इनामी अपराधी सदीक को गिरफ्तार किया है। लोहावट निवासी सदीक पर जोधपुर ग्रामीण और फलोदी पुलिस ने अलग-अलग 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

इसे भी पढ़ें – चालक बगैर वर्दी चला रहे बाल वाहिनी 101 चालान बनाए

फलोदी एसपी पूजा अवाना के अनुसार आरोपी सदीक पुत्र नूर मोहम्मद मोरिया का रहने वाला है। वह 62 ग्राम एमडीएमए और 12.70 ग्राम स्मैक की सप्लाई के मामलों में फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि सदीक दोपहर में अपने घर आएगा। टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा और थाना मतोड़ा को सौंप दिया।

जांच में सामने आया कि गत दो दिसंबर 2024 को लोहावट पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर महेश और संदीप को 62 ग्राम एमडीएमए के साथ पकड़ा था। इस मामले में सदीक मुख्य आरोपी था। इसके अलावा वह चामूं थाना क्षेत्र में 12.70 ग्राम स्मैक की तस्करी के मामले में डेढ़ साल से फरार था।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सदीक आदतन अपराधी है। उस पर लोहावट और भोजासर थानों में मारपीट और चोरी के तीन मामले दर्ज हैं। लोहावट और चामूं में एनडी पीएस एक्ट के तहत दो मामले भी लंबित हैं।