1.11 करोड़ रुपए की कीमत की एमडी ड्रग्स सहित सप्लायर को पकड़ा

  • 545 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद
  • स्कॉर्पियो जब्त

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),1.11 करोड़ रुपए की कीमत की एमडी ड्रग्स सहित सप्लायर को पकड़ा।जोधपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी)व पुलिस थाना लूणी ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सप्लायर को पकड़ा है। उसके पास से 545 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 1 करोड 11 लाख रुपए है। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो को भी जब्त किया गया है।

 

लूणी थानाधिकारी हनवंतसिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश के आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनित कुमार बंसल केे दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीणा के निकट सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त एवं सप्लाई के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में एएसआई राकेश सिंह की सूचना पर एएसआई श्याम सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यहा कार्रवाई की है।

प्रो.डॉ.शुक्ल बने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरू

सीएसटी को सूचना मिली थी कि पण्डितों का बास चामू निवासी मगाराम उर्फ मगराज पुत्र हेमाराम जाट अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स की वृहद स्तर पर खरीद फरोख्त एवं सप्लाई का धंधा करता है। वह अपने वाहन स्कॉर्पियो में सवार होकर पाली से रोहट होते हुए जोधपुर शहर की तरफ आ रहा है। इस पर काकांणी के पास हाईवे पर शिव शक्ति रेस्टोरेंन्ट सामने एक सफेद स्कॉर्पियो में सवार आरोपी को घेराबंदी कर दस्तयाब किया। वाहन की सघन तलाशी ली गई तो उसके पास कुल 545 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स मिली।

इस संबध में प्रारंभिक पूछताछ में उपरोक्त मादक पदार्थ रेदास मोहल्ला साकरिया प्रतापगढ़ निवासी आदिल खान से लाना बताया। पूछताछ के पुलिस थाना लूणी द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर प्रकरण किया गया है।