पुलिस अधीक्षक ने किया बालेसर थाने का निरीक्षण

अपराधियों पर नकेल कसना पहली प्राथमिकता

जोधपुर,पुलिस अधीक्षक ने किया बालेसर थाने का निरीक्षण। जिला ग्रामीण के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार बालेसर पुलिस थाने का निरीक्षण किया।

इसे भी पढ़िए – मादक पदार्थ तस्करी में एक साल से फरार वांटेड गिरफ्तार

थाने में निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ एवं आमजन में विश्वास कायम करने के लिए कार्य करेंगे। शनिवार को एसपी राममूर्ति जोशी बालेसर थाने पहुंचे जहां पर थाना प्रभारी नरपत दान चारण के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इसके बाद उन्होंने बैरक,हवालात, मालखाना,अपराध रजिस्टर देखे। उन्होंने थाना प्रभारी से विगत वर्षों में कुल दर्ज हुए मुकदमे एवं उनमें से कितने का निस्तारण हुआ कितने पुराने मुकदमे अभी भी पेंडिंग है की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसना उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय कायम करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

जोधपुर जिले को अपराध मुक्त करने के लिए पुलिस अपना बेहतर देने का प्रयास करेगी।इस मौके पर एएस आई डूंगरराम सहित थाने का स्टाफ मौजूद था।