आशापूर्णा हेरिटेज में सुन्दरकाण्ड व निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 20 को
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),आशापूर्णा हेरिटेज में सुन्दरकाण्ड व निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 20 को। समाज के प्रति उत्तरदायित्व संवेदना,सुव्यवस्थित योजना और जनहित की भावना के साथ जुड़ता है,तब वह केवल एक आयोजन न रहकर सामाजिक चेतना का माध्यम बन जाता है। इसी उद्देश्य को साकार रूप देते हुए मगमोहन चैरिटेबल ट्रस्ट एवं आशापूर्णा बिल्डकॉन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आशापूर्णा हेरिटेज टाउनशिप में एक विशेष धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन के अंतर्गत आध्यात्मिक वातावरण में सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा,जिसका वाचन एवं गायन सुप्रसिद्ध भजन गायक इंद्रजीत चंगानी करेंगे। धार्मिक आयोजन के साथ-साथ समाज के स्वास्थ्य पक्ष को मजबूत करने के उद्देश्य से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।
ताराबाई देसाई नेत्र चिकित्सालय के प्रख्यात चिकित्सक डॉ.संजीव देसाई व उनकी टीम आंखों की जांच करेगी। शिविर के दौरान निःशुल्क नेत्र परीक्षण,आवश्यकता अनुसार निःशुल्क चश्मा वितरण,दवाइयों की सुविधा तथा चयनित जरूरतमंद मरीजों के लिए निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। यह पहल विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी होगी,जो आर्थिक या अन्य कारणों से समय पर नेत्र जांच नहीं करवा सकते हैं।
इस सेवा एवं जनकल्याणकारी आयोजन की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया है। बासनी बेंदा,विनायिका, खारड़ा,उचियारड़ा,फिटकासनी, जालेली फौजदार,झालामंड,गुड़ा, खाराबेरा,खेजड़ली,मेहलों की ढाणी, श्रीयादेनगर,पाल गांव,सांगरिया, सोडर की ढाणी,नांदरा एवं नांदरी सहित आसपास के क्षेत्रों में पैम्पलेट वितरण एवं अन्य मीडिया माध्यमों के जरिए सूचना पहुंचाकर
जोधपुर-हिसार रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी
जन चेतना फैलाने का प्रयास किया गया है,ताकि अधिकतम संख्या में जरूरतमंद लोग इस शिविर का लाभ उठा सकें। यह आयोजन शनिवार 20 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा, एवं सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन शाम 3:30 बजे से 5:30 बजे तक किया जाएगा।
कार्यक्रम का स्थान आशापूर्णा हेरिटेज,बासनी बेंदा,जोधपुर है। आयोजन के निवेदक श्री करण सिंह उचियारड़ा हैं,जो इस संपूर्ण कार्यक्रम के समन्वय की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। यह आयोजन धार्मिक आस्था,सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवीय सेवा का एक सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है। समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि वे सपरिवार उपस्थित होकर इस कार्य में सहभागी बनें और समाज में सेवा एवं स्वास्थ्य जागरूकता के इस प्रयास को सफल बनाएं।
