जोधपुर,समूचे मारवाड़ में पश्चिमी विक्षोभ के असर से नमी बढ़ती जा रही है। इस वजह से यहां उमस और गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। मंगलवार को भी हालांकि तापमान में बढ़ोत्तरी नहीं हुई लेकिन उमस व गर्मी से शहरवासी परेशान रहे। चिलचिलाती धूप व उमस के कारण जोधपुर में पारा 41 डिग्री के आसपास स्थिर बना हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार लगातार पश्चिमी विक्षोभ आने और चक्रवाती तूफान तौकते के कारण इस साल मई में पहली बार अत्यधिक नमी रही। हवाओं की दिशा अब भी पूरी तरीके से पश्चिमी होने की बजाय दक्षिणी-पश्चिमी बनी हुई है, जिसके कारण अरब सागर से लगातार नमी राजस्थान की ओर खींची चली आ रही है। इससे बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर जैसे रेगिस्तानी इलाकों में अधिकतम 80 प्रतिशत से लेक न्यूनतम 20 प्रतिशत आपेक्षिक आद्रता वातावरण में बनी हुई है जबकि सामान्यत: इन दिनों 40 से 8 प्रतिशत तक नमी रहती है।

इधर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। कई जिलों के दिन के तापमान में गिरावट तो हुई है लेकिन गर्मी और उमस से छुटकारा नहीं मिल रहा। मौसम विभाग के मुताबिक एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में आगामी तीन दिन मौसम का हाल बिगड़ा रहेगा। तीन दिन प्रदेश के कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बरसात की संभावना है।

ये भी पढ़े – ट्रेक नवीनीकरण के कारण दिल्ली-सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल गाड़ी डेगाना तक ही संचालित होगी