जोधपुर के सुमेर बेनीवाल ने नेपाल में जीता गोल्ड मेडल
जोधपुर,जोधपुर के सुमेर बेनीवाल ने नेपाल में जीता गोल्ड मेडल। नेपाल में आयोजित सॉफ्ट-बेसबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम में जोधपुर के सुमेर बेनीवाल ने सहभागिता निभाते हुए भारत की टीम को गोल्ड मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। नेपाल के पोखरा शहर में आयोजित टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में भारतीय टीम ने चीन को 12-02 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
यह भी पढ़ें – सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों से संवाद आज
इससे पहले भारतीय टीम ने अपने पूल मैच में नेपाल को 10-0 से, पाकिस्तान को 3-2, बंग्लादेश को 6-2 से हराया। इस के बाद टीम ने सेकंड पूल में श्रीलंका को 7-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। ये टूर्नामेंट नेपाल के पोखरा में 21 जून से 23 जून तक आयोजित हुआ था।
बेनीवाल का गांव पहुंचने पर स्वागत
नन्दवान गांव के सुमेर बेनीवाल ने नेपाल में सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। गांव पहुंचने पर स्वागत किया गया। गांव के लोगों ने फूलों की बरसा कर बेनीवाल का सम्मान किया।
यह भी पढ़ें – आपातकाल में यातनाएं झेलने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का भाजपा ने किया सम्मान
बेनीवाल की इस उपलब्धि पर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल,नागौर सासंद हनुमान बेनीवाल, बाड़मेर सासंद उम्मेदाराम बेनीवाल और मित्रों ने कॉल करके बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर समाज सेवी अमृत गौड़,करनाराम नायक, प्रेम सिंह राजपुरोहित, रमेशसिंह राजपुरोहित, सुनील गोदारा,अशोक बंजारा, बगा राम बेनीवाल, सुरेंद्र भाम्भू , रमेश बेनीवाल भी मौजूद थे।