अचानक बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अचानक बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में मौत। शहर के महामंदिर क्षेत्र में एक व्यक्ति की अचानक से तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टर ने मृत बता दिया। मृतक की पत्नी ने मर्ग में रिपोर्ट दी।
महिला ने घर में फंदा लगाकर दी जान
महामंदिर पुलिस ने बताया कि मूलत: जयपुर के ब्रह्मपुरी स्थित सुभाष नगर रावलजी बाजार की रहने वाली भक्ति ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उनके पति 57 साल के मुकेश कुमार की अचानक से तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल लाया गया। मगर डॉक्टर ने बाद में उन्हेें मृत बता दिया। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।
