successful-trial-of-electric-train-between-parbatsar-merta-bypass-stations

परबतसर-मेड़ता बाइपास स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन का सफल ट्रायल

  • 110 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ी इलेक्ट्रिक स्पेशल
  • नागौर-मेड़ता बाइपास-डेगाना-रेण- मकराना इलेक्ट्रिक ट्रेक से जुड़े
  • तय लक्ष्य के अनुरूप पूरा होगा विद्युतीकरण कार्य

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर करवाए जा विद्युतीकरण कार्य के अंतर्गत सोमवार को परबतसर-मकराना-मेड़ता बाइपास रेलवे स्टेशनों के मध्य इलेक्ट्रिक लोको से सफल रन ट्रायल लिया गया। इस विद्युतीकृत ट्रैक पर इलेक्ट्रिक स्पेशल 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ी।इसके साथ ही जोधपुर मंडल का नागौर रेलवे स्टेशन विद्युतीकृत ट्रैक से मकराना-परबतसर से जुड़ गया है। दिसंबर-2023 तक जोधपुर मंडल के सभी रेल मार्गों के विद्युतीकरण के लक्ष्य को देखते हुए नागौर से मकराना-परबतसर रेलवे स्टेशनों के बीच विद्युतीकरण के इस कार्य को सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसी मार्ग से जोधपुर- जयपुर-दिल्ली मार्ग के इलेक्ट्रिक ट्रेक पर ट्रेनों का संचालन होगा।

ये भी पढ़ें- ‘दुश्मन तक के हक में दुआ करते थे,कैसे-कैसे लोग हुआ करते थे’

उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य इलेक्ट्रिक इंजीनियर राजेश मोहन ने सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परबतसर से मेड़ता रोड बाइपास रेलवे स्टेशनों के मध्य इलेक्ट्रिक लोको से जुड़ी विशेष ट्रेन से 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से सफल रन ट्रायल लिया। इसके साथ ही नागौर से परबतसर रेलवे स्टेशनों के मध्य 168 किलोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण कार्य सफलता पूर्वक पूरा कर लिया गया है जिसमें मेड़ता बाइपास-परबतसर रेलवे स्टेशनों के बीच का 111 किलोमीटर का ट्रैक शामिल है।

इससे पहले राजेश मोहन ने मेड़ता ट्रेक्शन सब स्टेशन,रेण,डेगाना, मकराना व परबतसर रेलवे स्टेशनों के मध्य समपार फाटकों,स्टेशनों और स्विचिंग स्टेशनों और विद्युतीकरण कार्यों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों की कार्य दक्षता भी जांची।

ये भी पढ़ें- विशेषज्ञों की गहन चर्चा में सामाजिक नवनिर्माण में भागीदारी का संकल्प

ये अधिकारी थे साथ

परबतसर से मेड़ता रोड बाइपास के मध्य इलेक्ट्रिक लोको विशेष ट्रेन से सफल ट्रायल के दौरान प्रधान मुख्य इलेक्ट्रिक इंजीनियर राजेश मोहन के साथ डीआरएम पंकज कुमार सिंह, विद्युतीकरण की कार्यकारी संस्था इरकॉन के कार्यकारी निदेशक सुभाष चंद्र,चीफ इलेक्ट्रिक इंजीनियर जगदीश चौधरी,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण) प्रवीण चौधरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत मीणा व वरिष्ठ मंडल बिजली अभियंता विजय सिंह चौधरी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी थे।

इनका कहना है

जोधपुर मंडल पर इस वर्ष के अंत तक सभी रेल खंडों के विद्युतीकरण का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित है और उसी के अनुरूप यह कार्य पूर्ण गुणवत्ता और द्रुतगति से करवाया जा रहा है,इसे समय पर पूरा करवाने का पूरा प्रयास है।

पंकज कुमार सिंह,डीआरएम जोधपुर

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews