Doordrishti News Logo

रेलवे अस्पताल में पहली बार घुटने का सफल प्रत्यारोपण

  • रेलवे अस्पताल की रोगियों के लिए अच्छी पहल
  • सेवानिवृत्त रेलकर्मी की पत्नी का घुटना बदला
  • पांच वर्षों से घुटने के दर्द से मिला छुटकारा

जोधपुर,रेलवे अस्पताल में पहली बार घुटने का सफल प्रत्यारोपण। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल अस्पताल में शनिवार को पहली बार घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया।

यह भी पढ़ें – डॉ.केसी अग्रवाल नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन के अध्यक्ष नियुक्त

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन ने बताया की भगत की कोठी,डीजल शेड के सेवानिवृत्त एमसीएम रवीन्द्रनाथ की पत्नी बीना रानी(65) पिछले पांच वर्षों से दाहिने पैर के घुटने में असह्य दर्द से परेशान थी तथा दो महीने से उन्हें गंभीर ऑस्टियो आर्थराइटिस(ओए) की शिकायत भी थी। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने इसके लिए रेलवे अस्पताल में उपचार के लिए परामर्श लिया तो उन्हें सर्जरी की सलाह दी गई जिस पर शनिवार को उनके दाहिने घुटने की सर्जरी कर घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया।

डॉ वासुदेवन ने बताया कि रेलवे अस्पताल में घुटने के प्रत्यारोपण का यह पहला ऑपरेशन था जिसमें टोटल नी रिप्लेसमेंट किया गया। ऑपरेशन की सफलता से मेडिकल स्टाफ व रेलकर्मियों में प्रसन्नता है। प्रत्यारोपण के बाद रोगी की हालत अच्छी है।कंसल्टेंट ऑर्थो सर्जन डॉ पुनीत वर्मा,रेलवे अस्पताल के मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ रामाराम कुमावत,एनेस्थिसिया टीम के डॉ ए वासुदेवन,डॉ प्रधमना साहू व ओटी टीम की विनीता पंवार,ऋषि गहलोत व सुरेंद्र ने ऑपरेशन में सहयोग किया।

Related posts: