सबइंस्पेक्टर सर्जिल मलिक का शव परिजन को सुपुर्द,जैसलमेर लेगए

जोधपुर,सबइंस्पेक्टर सर्जिल मलिक का शव परिजन को सुपुर्द,जैसलमेर लेगए।सरहदी जिले जैसलमेर में तैनात सब इंस्पेक्टर सर्जिल मलिक का रविवार को निधन हो गया था। ग्रीन कोरिडोर बनाकर उन्हें गंभीर हालत में जोधपुर लाया जा रहा था तब बीच रास्ते उनका निधन हो गया। आज सुबह मथुरादास माथुर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। परिजन शव को लेकर जैसलमेर रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें – ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश यादव ने बताया कि शव परिजन को सुबह सुपुर्द कर दिया गया और वे जैसलमेर लेकर गए है। सबइंस्पेक्टर सर्जिल मलिक रविवार की शाम को बाड़मेर से अपनी कार से जैसलमेर आ रहे थे। इसी दौरान आंकल फांटा के पास उनकी कार बेकाबू हो गई और खाई में पलट गई।

हादसे में सर्जिल गंभीर घायल हुए है। उनके हाथ,पैर,गर्दन व सिर में काफी चोट आई। सर्जिल की गंभीर हालत को देखते हुए शाम को उन्हें जोधपुर रैफर किया गया। इसके लिए जैसलमेर व जोधपुर पुलिस ने 265 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाया। उनकी एम्बुलेंस के आगे पुलिस की एक गाड़ी पीछे एक गाड़ी चल रही थी। यहां जोधपुर लाए जाने के उपरांत उनकी मृत्यु बीच रास्ते में ही हो गई थी। रात को सर्जिल मलिक के निधन के समाचार से पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews