Doordrishti News Logo

शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने किया अध्यापकों का सम्मान

जोधपुर,शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने किया अध्यापकों का सम्मान। सीमा मोंटेसरी सैकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस पर समारोह आयोजित कर कविता,भाषण के माध्यम से शिक्षक दिवस की प्रासंगिता पर अपने विचार व्यक्त किए। सभी अध्यापकों को उपहार देकर उनका सम्मान किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें – मसूरिया और रामदेवरा में बाबा के दरबार में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब

स्कूल के पूर्व विध्यार्थियों ने भी अध्यापकों को केक कटवाकर उनके चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। गोविन्दराज पुरोहित ने सम्बोधन में कहा कि मैं आज विध्यार्थियों के विचारों को सुनकर बहुत अभीभूत हुआ हूँ। उनकी प्रस्तुति में अपने अध्यापकों के प्रति समर्पण का भाव मैंने महसूस किया। आरपी लोढ़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर ओम प्रकाश लोहरा ने कहा कि शिक्षक को गुरु तब प्राप्त होगा जब वह सूचना प्रदाता न रहकर अपने बालपन को संजोकर विध्यार्थियों को अध्यापन के साथ साथ उनकी अंतर्निहित प्रतिभाओं को मुखरित करने के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित भाव अपने दायित्वों का निर्वहन करे। गुरु एक भाव,दर्शन व तत्व है जो समर्पण के भाव से अपने विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन की भूख व पिपासा शांत करने के लिए जीवन पर्यंत उन्हे बेहतर बनाने के लिए झुंझता रहे।

सभी अध्यापकों को प्रबंध समिति द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 10 के हार्दिक शर्मा व नव्यराज सिंह सोलंकी ने किया। अंत में शीलु पुरोहित ने बच्चो का आभार व्यक्त किया।

Related posts: