Doordrishti News Logo

पढ़ाई के साथ यूएसडीटी का काम करने वाले छात्र को घोंपा चाकू

  • पेट के बायीं तरफ लगा चाकू
  • पर्चा बयान पर हत्या प्रयास में केस दर्ज

जोधपुर,पढ़ाई के साथ यूएसडीटी का काम करने वाले छात्र को घोंपा चाकू।शहर के अशोक उद्यान के सामने एक छात्र को उसके परिचित ने रुपयों के लेन-देन की बात को लेकर चाकू घोंप दिया। चाकू का वार उसके पेट के बायीं तरफ लगा। पर्चा बयान पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने हत्या प्रयास में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी और उसके साथी फरार है।

यह भी पढ़ें – ओम बिड़ला लगातार दूसरी लोक सभा अध्यक्ष बनने पर भाजपा ने मनाया जश्न

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि मारूडी बाड़मेर हाल नयापुरा चौखा के रहने वाले झुंझार सिंह पुत्र कल्याणसिंह की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि वह पढ़ाई के साथ यूएसडीटी का काम करता है। वह अपने मित्र पंकज प्रजापत से यूएसडीटी के चार लाख रुपए मांगता है।

यह भी पढ़ें – सब्जी विक्रेता वृद्ध को बनाया हनी ट्रेप का शिकार

झुंझार सिंह का कहना है कि उसकी जान पहचान पांच छह महिने पहले विकास मेवाड़ा नाम के शख्स से हुई थी। तब विकास ने उसके दोस्त पंकज को कहा कि चार लाख रुपए झुंझारसिंह को नहीं देकर मुझे यानी विकास को देगा। तब झुंझार सिंह ने इस पर आपत्ति जताई। अशोक उद्यान के सामने 23 जून की शाम को इन्हीं रुपयों के लेनदेन को लेकर विकास ने झुँझार सिंह के पेट में चाकू घोंप दिया। वक्त घटना उसके साथ में छोटू सिंह और अन्य था। आरोपी घटना के बाद फरार हो गए। पुलिस ने झुंझार सिंह के पर्चा बयान पर हत्या प्रयास में केस दर्ज किया है।

Related posts: