छात्र शक्ति ने मनाया एबीवीपी का 75वां स्थापना दिवस

जोधपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर महानगर व विश्वविद्यालय इकाई द्वारा एबीवीपी की स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार शाम को स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर विद्यार्थी दिवस के रूप में एबीवीपी का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया। विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष मुकेश विश्नोई ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1948 को हुई व रजिस्ट्रेशन 1949 में हुआ।

ये भी पढ़ें- समान नागरिक संहिता न्यायिक समानता का आधार

परिषद 365 दिन प्रत्येक कैंपस में छात्र हितों के लिए कार्य राष्ट्र पुनर्निमाण के उद्देश्य से करता है। ज्ञान,शील,एकता जैसे ध्येय वाक्यों के साथ परिषद निरन्तर कार्य कर रहा है। परिषद की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष विद्यार्थी दिवस मनाया जाता है। आज विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष परिषद के समस्त कार्यकर्ता ने महाआरती से दिवस का प्रारम्भ कर आतिशबाजी कर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रत्येक कैंपस में राष्ट्रहित के लिए कार्य करने का संकल्प समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा लिया गया।

ये भी पढ़ें- दिसंबर से जोधपुर में डीजल इंजन बंद,इलेक्ट्रिक ही चलेंगे-शेखावत

इस दौरान डॉ बलवीर चौधरी,विभाग संगठन मंत्री आनन्द पारेख,राजवीर सिंह,कुलदीप शर्मा,काजल शर्मा,निधि राजपुरोहित,प्रेरणा जैन,लोकेंद्र सिंह, जीवन सिंह,मोती सिंह,विशाल गौड़, लक्ष्मी कंवर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews