छात्र नेता को निर्ममतापूर्वक पीटा हाथ पैर पर मारे सरिया व लोहे के पाइप,अस्पताल में भर्ती

  • आपसी रंजिश में छात्र नेता पर हमला होने का अंदेशा
  • हमलावर फरार

जोधपुर,छात्र नेता को निर्ममतापूर्वक पीटा हाथ पैर पर मारे सरिया व लोहे के पाइप,अस्पताल में भर्ती। शहर के रातानाडा में भाटी चौराहा स्थित 6 नंबर हॉस्टल में एक छात्र नेता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। तीन-चार युवकों ने लोहे के पाइप और सरियों से उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां पर उन्होंने मारपीट के वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – सक्षम ने आंगनवां अंध विद्यालय में मनाया रक्षाबंधन

रातानाडा थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि 3 नंबर हॉस्टल के 9 नंबर हाल में ओम सिंह के गुट ने जेठू सिंह नाम के छात्र नेता के साथ मारपीट की है। मारपीट में घायल हुए छात्र नेता को अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। आपसी विवाद के चलते ओम सिंह नाम के छात्र नेता के गुट ने मिलकर जेठू सिंह के साथ मारपीट की।

वायरल वीडियो के अनुसार मारपीट में घायल जेठू सिंह बदमाशों से छोड़ देने की गुहार लगाता रहा,लेकिन बदमाश नहीं माने। इसके बाद जेठू सिंह बचने के लिए चिल्लाता रहा। मगर कोई उसकी मदद करने के लिए आगे नहीं आया। जब जेठू सिंह कमरे से जान बचाता हुआ बाहर आया। जहां पर उसके साथ फिर से उन्होंने मारपीट की।

पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश, निजी अस्पताल में उपचार
बदमाशों के चेहरे वीडियो में साफ तौर पर नजर आए हैं। पुलिस अब इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। घायल जेठू सिंह का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसके हाथ पैरों में फ्रेक्चर होना बताया जाता है।

Related posts: